Student लाइफ में कौनसी छोटी छोटी बातें results पे सीधा असर करती हैं? इस आर्टिकल सीरीज में जानेंगे ऐसी कुछ mistakes!
इन mistakes से students को बचना चाहिए!!
Students कुछ mistakes ऐसी करते हैं जो बोहोत मामूली होती हैं, लेकिन आगे जाके exam के समय में वो बोहोत मुश्किल खड़ी करते हैं। ऐसी ही कुछ important topics पे हम discuss करेंगे। आर्टिकल के अंत में students के लिए खास free test की link दी गई है, इसलिए एंड तक जरूर पढ़े।
इसलिए स्टूडेंट्स को पहले से ही आसानी हो, गलतियों से बच सकें इसलिए हम एक article series लेके आ रहे हैं। हर आर्टिकल में एक ऐसा टॉपिक लेके, उसमें क्या करना है और क्या नहीं वो हम समझेंगे।
पिछले तीन आर्टिकल में हमने देखा की कैसे self study और revision पे ध्यान देना चाहिए और कैसे आधे मन से काम करने से बचना चाहिए।
#1 https://www.manishmevada.com/2023/01/student.html
#2 https://www.manishmevada.com/2023/01/2-2-self-study.html
#3 https://www.manishmevada.com/2023/01/3-3-revision.html
Time waste ना करते हुए, आ जाते हैं आज के टॉपिक पे।
#4 टेस्ट/exam को seriously ना लेना
जैसे की हमने पिछले आर्टिकल में बात की थी, कोई भी परीक्षा में revision का बोहोत महत्व है। लेकिन क्या सिर्फ revision करते रहने से competitive exam जैसे की NEET, JEE या फिर board exams में आपके इच्छित नंबर आ ही जायेंगे? Experts के मुताबिक इस सवाल का जवाब है ना ।
इसका मतलब ये हुआ कि परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए सिर्फ पढ़ाई और revision enough नहीं है। तो फ़िर इसका अंतिम उपाय क्या है?
एक ही शब्द में इसका सॉल्यूशन है : Practice
और प्रैक्टिस करने का बेस्ट तरीका है टेस्ट देना। खास कर MOCK TEST ।
What is mock test? Mock test क्या है?
तो सवाल आता है की ये mock test किस बला का नाम है भाई? Unit test, semester test वो सब तो सुना है लेकिन mock test वो नहीं सुना?
अरे डरने की कोई बात नहीं है। Mock test नाम बोहोत बड़ा है पर एक test ही है। जो परीक्षा की तैयारी आप कर रहे हैं, उसी परीक्षा के तौर तरीकों को मद्दे नज़र रखते हुए आपको एक test देनी है।
For example, अगर आप NEET 2023 की तैयारी कर रहे हो, आप NEET mock test देंगे। तो NEET में जैसा प्रश्नपत्र पूछा जाता है वैसा question paper लेके आपको same exam time(eg. 12 से 3) पे और duration(3 hours) में टेस्ट देनी होगी।
इसे कहते हैं mock test। क्युकी यहाँ original परीक्षा के जैसे माहोल के साथ (mock environment) टेस्ट देनी होती है, इसलिए mock test नाम दिया गया है।
Mock test के फायदे
अब ये सवाल है की mock test क्यों देनी चाहिए? इसके कोई फायदे हैं या सिर्फ timepass है ये। तो जान लीजिए की अगर आप कोई भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो mock test क्यों इतने आवश्यक हैं?
- आपको आपकी स्पीड का अंदाजा आयेगा। मतलब की आप exam के दिए गए समय में पूरा question paper solve कर सकते हैं या नहीं ये समझ आएगा।
- आपके weak points का पता लग सकता है। आपको कौनसे topics पे ज्यादा मेहनत करनी है वो आपको clear हो जायेगा।
- कई students को continuous 3 घंटे बैठने की आदत नही होती, जो उन्हे परीक्षा में परेशान कर सकती है। इसलिए Mock test देने से 3 hours बैठने की प्रैक्टिस भी हो जायेगी।
- क्युकी mock test में time limit होती है, इसलिए असली परीक्षा की तरह ही एक pressure बनता है, जिसमें आपके गलत जवाब लिखने के chances बढ़ जाते हैं। Mock test देने से आपका ये point भी strong हो जाएगा।
- Confidence बढ़ता है। जैसे जैसे mock tests देते जाएंगे, तो आपको ये कॉन्फिडेंस आता जायेगा की आपने जो मेहनत की है वो रंग ला रही है। ये final exam में आपके बोहोत काम आ सकता है।
Don'ts for mock tests
- Mock test से डरिए मत। कई बच्चे मॉक टेस्ट के नाम से दर जाते हैं की अगर इसमें अच्छे मार्क्स नही आए तो क्या होगा। लेकिन ऐसा करना एक बेवकूफी है।
- Mock test को casually मत दीजिए। पूरी तैयारी और लगन के साथ mock test दीजिए।
- Mock test के कम result से दुखी मत होइए। हो सकता है शुरू शुरू में आपके कोई concepts clear ना हुए हों। तो अब आपके पास मौका है की उसे सुधार लीजिए। और जब भी mock test में आपके पहले से कम मार्क्स आएं, तो निराश मत होना। गलतियां सब से होती हैं, और सब गलतियों से ही सीखते हैं।
- परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले के समय में mock test देना टालिए। इससे गलत प्रेशर create होगा। इन 15 days में revision पे ध्यान देना चाहिए।
Do's for mock tests
- Mock tests को हमेशा चेक कीजिए। जैसे ही आपने mock test दे दी, उसका result जानने की कोशिश करनी जरूरी है। कोई टीचर या मेंटर से अपनी टेस्ट चेक करवाइए।
- Mock test के result को analyse कीजिए। की किस part में आपने गलती की। कौनसे टॉपिक के question में आपको मुश्किल हुई। और ये सब एक डायरी में लिख लीजिए।
- Mock test के मार्क्स का चार्ट जैसा भी बना सकते हैं। जिसमें जब जब आपने mock test दी, तब तब कितने मार्क्स मिले वो लिख सकते हैं। अगर आप पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई और revision कर रहे हैं, तो मुझे पक्का यकीन है की ये चार्ट बोहोत तेजी से ऊपर बढ़ता दिखेगा आपको।
- जब से आपका syllabus complete हो तब से ही mock test देने की शुरुआत कर दीजिए।
- Mock test पूरी लगन और तैयारी के साथ ही दीजिए।
Free test for students
Gujarat Biology NEET PLUSApp :https://play.google.com/store/apps/details?id=co.khal.izxjj
इस app पे NEET BIOLOGY के लिए आपको हमारे experts द्वारा तैयार किए हुए free test मिलेंगे। साथ ही कई सारे courses और QUESTION BANK भी मिलेंगे।
ये सारे toppers के द्वारा आजमाए जाने वाले पैंतरे हैं। इसे इस्तेमाल करके आप भी आसानी से ज्यादा मार्क्स score कर पाएंगे।
आशा करते हैं आपको आज का ये आर्टिकल उपयोगी लगा होगा। आप की पहचान के students को ये आर्टिकल शेयर करें ताकि वो भी पढ़ाई में सफलता पा सके। तो अब मिलते हैं Next article में, जहां एक नई study tip और student mistake को डिस्कस करेंगे।
Thank you for reading!
Stay happy! Stay healthy! Stay motivated!
Urvi Bhanushali
Manish Mevada
Please Do Not Entere Any Sparm Link In Comment Box