पहली बार एयरपोर्ट जा रहे हो यह जरूर पढ़े पूरी गाइडलाइंस एवं जानकारी...
हेलो फ्रेंड्स आज मैं यह आर्टिकल में आपके मन में चल रहे सारे प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करूंगा अगर आप एयरपोर्ट पहली बार जा रहे हैं कोई भी ट्रैवलिंग कर रहे हो जो अपने कंट्री में ही हो या फिर आउट ऑफ कंट्री हो पर सबसे पहले एयरपोर्ट जाने पर कुछ डॉक्यूमेंट्री चीज जरूरी है वह बेहद जानकारी रखनी जरूरी है
मैं भी जब पहली बार एयरपोर्ट गया था तो मेरे मन में बहुत सारे सवाल थे जिसके जवाब मैंने कई साइट्स पर ढूंढे थे पर कुछ-कुछ आंसर फिर भी नहीं मिल पाए थे तो इसीलिए मैं आर्टिकल आज बना रहा हूं जिससे मेरे जैसे कई और लोगों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए ना हो और आसानी से वह एयरपोर्ट में जाकर सारी प्रक्रिया कर सके
हम पहली बार एयरपोर्ट जा रहे होते हैं तो कई बार डर लगता है कि कहीं शर्मनाक घटनाएं न हो जाए यानी कि कुछ ऐसा ना हो जाए कि लोग हम पर हंस यही हमें डर सताता रहता है पर ऐसा बिल्कुल मत सोचो पहले तो कॉन्फिडेंट बनो और धैर्य रखो सब कुछ आसान है मैं आपको वन बाय वन स्टेप बाय स्टेप एक-एक चीज बताऊंगा आपको कोई भी परेशानी कभी भी नहीं रहेगी यह मेरा वादा है पर आपको ध्यान से यह आर्टिकल संपूर्ण पढ़ना पड़ेगा
सबसे पहले एयरपोर्ट जाने के टाइम कुछ डॉक्यूमेंट हमारे पास आवश्यक होना जरूरी है जैसे कि आप अपनी टिकट्स वगैरा अपने साथ प्रिंट करा कर रख ले या फिर उसकी पीडीएफ मोबाइल में होना जरूरी है उसके अलावा आपका एक फोटो आईडी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड या फिर लाइसेंस की कॉपी या फिर कोई भी एक जो जरूरी डॉक्यूमेंट है वह आपके पास रखें जो आपकी आइडेंटिटी बताता हो.
उसके अलावा अगर आप एयरपोर्ट पर जाते हो तो आपका सामान की चीजों का वेईट का ज्ञान होना जरूरी है वहां दो प्रकार की बेग की सुविधा दी जाती है एक लगेज बैग और एक कैरी बैग आप हवाई जहाज में लेकर बैठने वाले हो उसको हम बोलेंगे कैरी बैग और जो बैग हवाई जहाज में अलग से लगेज में जाएगा उसको बोलेंगे लगेज बैग जो आपके पास नहीं रहेगा की तो लैगेज बाग का वेईट की लिमिट ज्यादा होती है जैसे कि कई हवाई जहाज में 20 किलोग्राम या फिर 18 किलोग्राम होती है और कई में 17 15 भी हो सकती है वह आपकी हवाई जहाज की सूची या नोटिस में लिखा होगा आप जरूर से वह गाइडलाइन पढ़ ले उसी हिसाब से आपके बैक के वेईट को करके जाइए से ऐसे ही कैरी बैग का वजन भी 5 या 7 किलोग्राम का लिमिट होता है जो हवाई जहाज की कंपनी के गाइडलाइन में लिखा होता है वैसे ही करके जाइए इससे यह होगा कि आप एयरपोर्ट पर जाकर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं रहेगी आपके सामान बाहर निकलना नहीं पड़ेगा और वह कचरे के डब्बे में जाएगा नहीं
तो बात करते हैं सबसे पहले हम एयरपोर्ट के अंदर कैसे जाएं और सबसे पहले प्रक्रिया क्या होती है
अगर आप एयरपोर्ट बाहर पहुंच गए हैं तो सबसे पहले आप की टिकट में लिखा हुआ टर्मिनल धुंधिया आपका टर्मिनल 1 2 और 3 हो सकता है जो एयरपोर्ट की व्यवस्था का एक भाग है तो आपकी टिकट में जो भी टर्मिनल हो वह टर्मिनल के गेट पर पहुंच जाइए वहां एक पुलिस अधिकारी आपके पास फोटो आईडी मांगेगा और टिकट देखेगा उसको दिखाकर आप अंदर चले जाइए आपका टिकट मोबाइल में भी होगा तब भी चलेगा या फिर आप इसकी प्रिंट भी करवा सकते हो वह ब्लैक एंड व्हाइट में भी होगा तब भी चलेगा अगर आपने ऑनलाइन बुक करवाया है तो. उसके बाद आप अपने हवाई जहाज की कंपनी का काउंटर ढूंढिए वहां पर आपका बोर्डिंग पास तैयार किया जाएगा तो वहां पर आप लाइन में लग जाएगा आपको कुछ नहीं करना है वहां पर जाकर आपका पासपोर्ट और टिकट दिखाना है जो आपने ऑनलाइन बुक करवाया था वहां पर आपको आपका बोर्डिंग पास मिल जाएगा जो की अनुमति देकर देता है कि आप हवाई जहाज में जा सकते हैं और वहां पर आपका लगेज बैग ले लिया जाएगा और कैरी बैग आपके पास रखने की अनुमति दे दी जाएगी.
आपके बोर्डिंग पास में कौन से नंबर पर हवाई जहाज होगा वह नंबर लिखा होगा सीट नंबर लिखा होगा वह लेकर आप सिक्योरिटी चेकिंग में जाना पड़ेगा आगे सिक्योरिटी चेकिंग का काउंटर होगा वहां पर आपका सामान कैरी बैग का चेक किया जाएगा और आपको भी चेक किया जाएगा आप कैरी बैग में हंड्रेड म से ऊपर लिक्विड नहीं ले जा सकते उसके अलावा कोई भी बैटरी या इलेक्ट्रिक उपकरण आपकी बाग में नहीं होना चाहिए अगर यदि यह सब चीज आपके बैग में उपलब्ध पाई जाती है तो तुरंत ही आपका बेक लाइन में से निकाल दिया जाएगा और आपको चेकिंग के लिए एक पुलिस अधिकारी अपने पास बुला लेगा तो कृपया करके यह सब चीज अपने बैग में ना डालें कैमरा भी बाग में अलाउड नहीं है तो बाग में कैमरा भी एक इलेक्ट्रिक उपकरण का भाग है तो वह भी नहीं होना चाहिए यह सब चीज आपको बाहर निकाल कर ट्राय में रखनी पड़ेगी जिसमें आपका वॉलेट भी आ गया आप अपनी बेल्ट को भी वहां रखना पड़ेगा अपनी घड़ी उतार के भी वहां रखनी पड़ेगी और फिर आपको भी चेक किया जाएगा और वह ट्री को एक मशीन में से और बैक को एक मशीन में से पसार किया जाएगा और इस तरह से आपका सिक्योरिटी चेकिंग होगा और आप अगर सही पाए जाते हो तो आपको आगे जाने की अनुमति दी जाएगी
बस अब आपका हो गया सारा प्रोसेस अब आपको आपके टिकट की ऊपर लिखे गए नंबर के प्लेटफार्म पर आपको वेट करना है आपके हवाई जहाज का और एक महत्वपूर्ण बात की हम जब वेट कर रहे होते हैं तब हमें वहां हो रही अनाउंसमेंट का ध्यान रखना जरूरी है कई बार हवाई जहाज के टाइम चेंज होते रहते हैं और प्लेटफार्म के नंबर भी चेंज होते रहते हैं तो हमें ध्यान से सुनना जरूरी है ताकि हमें सही प्लेटफॉर्म और सही टाइम का जानकारी मिलती रहे फिर आपका जहाज का टाइम होने आधे घंटे पहले अनाउंसमेंट होगा और सब लोग टिकट दिखाकर हवाई जहाज के अंदर बैठेंगे अपनी सीट पर तो इस तरह से अगर आप पहली बार एयरपोर्ट पर जा रहे हो तो यह सारी चीज आपको याद रखना जरूरी है आई होप आपको सारी बातें क्लियर हो गई होगी अगर आपको कोई भी परेशानी है तो मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा मैं आपका सारे क्वेश्चन दूर करने की कोशिश करूंगा
THANK YOU.
Please Do Not Entere Any Sparm Link In Comment Box